बिहार चुनाव में सक्रिय शराब माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर है. आज रोहतास जिले से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. वाहन चेकिंग के दौरान जब ट्रक में रखे दवाओं के डिब्बों को खोलकर देखा, तो पुलिस टीम भी हैरान रह गई. पुलिस ने ट्रक से 140 पेटी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है. (इनपुट : मनोज सिंह )
नटवार थाना के देवरिया टोला के पास पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. लुधियाना से पटना जा रहे एक ट्रक की जांच में भारी मात्रा में दवा की पेटियों के बीच शराब देख पुलिस टीम हैरान रह गई. चुनाव के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामदगी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
पूछताछ के दौरान पता चला कि ये शराब की बड़ी खेप को पार कराने के लिए आए हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने ट्रक को रुकवा लिया. जांच के दौरान ट्रक में बड़ी मात्रा में दवा के डिब्बों में शराब मिली.
शराब के साथ पुलिस ने 45 हजार रूपये, एक बाइक, तीन मोबाइल के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त शराब को दवा की पेटियों के बीच छुपाकर रखा गया था. नटवार के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रुटीन चेकिंग चल रही थी. इस दौरान दो बाइकों को आते देखा. पुलिस को देख इन बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने पीछा कर इन्हें पकड़ लिया.