scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कानपुर: शादीशुदा लड़की ने प्रेमी संग की आत्महत्या, शव के पास से कुछ सामान मिलने से पुलिस हैरान

 प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (फोटो आजतक)
  • 1/5

कानपुर देहता में खेतों में लगे आम के पेड़ से प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
(फोटो आजतक)

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (फोटो आजतक)
  • 2/5

बताया जा रहा है कि लड़की पहले ही शादीशुदा थी बावजूद इसके उसका एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार की शाम लड़की को अपने प्रेमी से फोन पर बात करते हुए मां ने देख लिया था. जिसके बाद लड़की की पिटाई की गई. लेकिन शाम होते ही वो अपने घर से निकल गई थी. मंगलवार सुबह प्रेमी के साथ उसका पेड़ से लटका शव मिला.  

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (फोटो आजतक)
  • 3/5

वहीं मृतक लड़के के परिजनों का कहना है कि उनका लड़का सोमवार को सिकन्दरा जाने को घर से निकला था. लेकिन जब वो घर नहीं पहुंचा तो उसकी काफी खोजबीन की गई और फोन मिलाया तो उसने फोन नहीं उठाया. फिर उन्हें सुबह जानकारी मिली की उसने फांसी लगा ली है.  

Advertisement
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (फोटो आजतक)
  • 4/5

जिले के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि गांव वालों से पूछताछ में श्यामू और आरती के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई थी और पूछताछ में लड़की के पति ने भी इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात कही है. मामले को संदिग्ध मानते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

 प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष एकत्र किये . कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की. पेड़ के नीचे शराब की दो बोतलें मिली हैं.  इससे पुलिस भी हैरान है, युवती के पिता ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण ही बेटी की शादी की थी. बड़ी बेटी की ससुराल गुबार गांव में है.  जहां आरती का आना जाना था. 

Advertisement
Advertisement