scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

रस्सी के तीन टुकड़े, बोतल बंद पानी... महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद कमरे में क्या-क्या दिखा?

Narendra Giri Video
  • 1/9

अखाड़ा परिषद (Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच बाघंबरी मठ के उस कमरे का एक वीडियो सामने आया है, जहां नरेंद्र गिरि का शव लटका हुआ मिला था. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पुलिस के पहुंचने के ठीक बाद का है. आइए जानते हैं क्या-क्या दिख रहा है उस कमरे में.. 

(सभी फ़ोटो- स्क्रीन ग्रैब) 

Narendra Giri Video
  • 2/9

वीडियो के मुताबिक, जब प्रयागराज पुलिस कमरे में पहुंची थी, तब उसे नरेंद्र गिरि का शव ज़मीन पर पड़ा मिला. इस दौरान मौके पर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की. साथ ही पूरे कमरे की वीडियोग्राफी करवाई गई. 

Narendra Giri Video
  • 3/9

करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में कमरे में काफी चीज़ें फैली हुई दिख रही हैं. जमीन पर महंत नरेंद्र गिरि का शव भी दिखाई दे रहा है. 

(कमरे के दरवाजे पर खड़े लोग) 

Advertisement
Narendra Giri Video
  • 4/9

वीडियो में पंखा चलता हुआ नजर आ रहा है. जिससे पीले रंग की नायलॉन की रस्सी लटक रही है. महंत के गले में भी रस्सी का टुकड़ा दिख रहा है. 

Narendra Giri Video
  • 5/9

वहीं रस्सी का एक टुकड़ा टेबल पर रखा हुआ है. वीडियो के मुताबिक, कमरे में रस्सी के तीन टुकड़े दिखाई दिए. एक पंखे से लटका हुआ था, एक टेबल पर रखा हुआ था और एक महंत के गले में था. 

Narendra Giri Video
  • 6/9

वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे में तमाम तस्वीरें लगी हैं. एक तस्वीर में महंत नरेंद्र गिरि अखिलेश यादव संग नजर आ रहे हैं. 

Narendra Giri Video
  • 7/9

इसके अलावा टेबल पर बोतल बंद पानी, सैनिटाइजर, कुछ कागज दिखाई दे रहे हैं. कमरे में पुलिस के लोग, एक फोटोग्राफर और दरवाजे पर लोगों की भीड़ है.

Narendra Giri Video
  • 8/9

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी कमरे के दरवाजे पर खड़े लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. पंखा चल रहा था या इसे किसी ने चलाया था? इस वाल पर एक शख्स कहता है कि पंखा उसने चलाया. इसके बाद दूसरा शख्स कमरे के दरवाजे पर आकर दूसरी बातें बताने लगता है.  

Narendra Giri Video
  • 9/9

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक नरेंद्र गिरि का शव पंखे से लटका हुआ था, पीले रंग की रस्सी को काटकर शव को नीचे उतारा गया. हालांकि, ये रस्सी किसने काटी, तीन टुकड़े क्यों और किसने किए? दरवाजा सबसे पहले किसने खोला? तुरंत पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया गया? आदि ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement