scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

54 साल के शख्स की गंदी करतूत, 120 महिलाओं को भेजीं अपनी न्यूड तस्वीरें

शख्स ने महिलाओं को भेजीं अपनी न्यूड तस्वीरें
  • 1/5

कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को एक 54 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने पिछले छह महीने के दौरान 120 महिलाओं सहित 200 से अधिक लोगों को अपनी न्यूड तस्वीरें भेजीं हैं.

शख्स ने महिलाओं को भेजीं अपनी न्यूड तस्वीरें
  • 2/5

चित्रदुर्ग के चल्लकेरे के 54 वर्षीय निवासी रामकृष्ण ने कथित तौर पर छह महीने की अवधि में 120 महिलाओं सहित 200 से अधिक लोगों को खुद की न्यूड तस्वीरें भेजीं हैं. एक सप्ताह पहले कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से तस्वीरें मिली हैं.

शख्स ने महिलाओं को भेजीं अपनी न्यूड तस्वीरें
  • 3/5

'द न्यूज मिनट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने रामकृष्ण की तलाश शुरू की. उसके मोबाइल फोन को ट्रैक किया गया और शुक्रवार को उसे चल्लकेरे स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

 

Advertisement
शख्स ने महिलाओं को भेजीं अपनी न्यूड तस्वीरें
  • 4/5

पुलिस की पूछताछ में रामकृष्ण ने तस्वीरें भेजने की बात कबूल की है. पुलिस ने बताया कि उसने उन नंबर्स पर भी अपनी तस्वीरें भेज दीं जिनको वह नहीं जानता था. चल्लकेरे की ही कम से कम 50 महिलाएं थीं जिनके पास उसने ये तस्वीरें भेजी थीं.

शख्स ने महिलाओं को भेजीं अपनी न्यूड तस्वीरें
  • 5/5

इतना ही नहीं कुछ महिलाओं से वह उनकी तस्वीर भी मांग रहा था. फिलहाल रामकृष्ण को गिरफ्तार कर चित्रदुर्ग में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. इसके बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement