scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

पत्‍नी के फोटो संग सेल्फी ले युवक ने की आत्महत्या, 3 साल पहले छूटा था साथ

पत्‍नी के फोटो संग सेल्फी ले युवक ने की आत्महत्या, साली के साथ भी थे संबंध
  • 1/5

बिहार के हाजीपुर में आत्महत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां अमरेश नाम के व्यक्ति ने अपनी आत्महत्या की सभी गतिविधियों को लाइव वीडियो में रिकॉर्ड किया और फ‍िर सुसाइड कर ल‍िया. (हाजीपुर से संदीप आनंद की रिपोर्ट)

पत्‍नी के फोटो संग सेल्फी ले युवक ने की आत्महत्या, साली के साथ भी थे संबंध
  • 2/5

अमरेश ने अपनी पत्नी के फ़ोटो के साथ पहले सेल्फी ली फिर लाइव वीडियो बनाते हुए सुसाइड कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि अमरेश की पत्नी का निधन 3 साल पहले हो गया था.

पत्‍नी के फोटो संग सेल्फी ले युवक ने की आत्महत्या, साली के साथ भी थे संबंध
  • 3/5

पत्नी की मौत के बाद से अमरेश सदमे में रहने लगा. सुसाइड से पहले भी उसने अपनी मृत बीवी के साथ सेल्फी खींची थी. 

Advertisement
पत्‍नी के फोटो संग सेल्फी ले युवक ने की आत्महत्या, साली के साथ भी थे संबंध
  • 4/5

ग्रामीणों के अनुसार, अमरेश के उसकी साली के साथ संबंध थे और साली के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. 

पत्‍नी के फोटो संग सेल्फी ले युवक ने की आत्महत्या, साली के साथ भी थे संबंध
  • 5/5

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम से मोबाइल बरामद किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement
Advertisement