scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

MP: कोरोना पॉजिटिव पत्नी के लिए शख्स ने हाईजैक कर ली ऑक्सीजन वाली एम्बुलेंस

hijacked ambulance oxygen
  • 1/9

अपनों के लिए लोग कभी भी कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कई बार उन्हें सही और गलत का भी भान नहीं होता. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी की हालत बिगड़ते देख एंबुलेंस को बुलाया, एंबुलेंस में ऑक्सीजन थी, इसके बाद उसने एंबुलेंस को ही हाईजैक कर लिया. (रिपोर्ट- विवेक ठाकुर)

hijacked ambulance oxygen
  • 2/9

दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का है, यहां के पुतली घाट क्षेत्र के मुखर्जी नगर में स्थित कुशवाहा परिवार के यहां 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला को ऑक्सीजन की जरूरत थी. उसके पति ने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर ली थी लेकिन बीती 11:00 बजे रात्रि से वह लगातार गुहार लगा रहा था कि घर पर एंबुलेंस आ जाए तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट कर दे.

hijacked ambulance oxygen
  • 3/9

हालांकि उसे यह भी पता था कि अब हॉस्पिटल में नए मरीज को नहीं ले रहे और जब 108 एंबुलेंस उसके घर पहुंची तो उसने उस एंबुलेंस को ही बंधक बना लिया. लगभग 2 घंटे बंधक बनाने के बाद वहां पुलिस पहुंची और काफी मिन्नतें की.

Advertisement
hijacked ambulance oxygen
  • 4/9

उसकी पत्नी को बंधक बनी 108 एंबुलेंस से ही अस्पताल लाकर एडमिट कराया गया. एंबुलेंस अटेंडर दीपक ने आरोप लगाया कि पीड़िता का पति एंबुलेंस के कांच तोड़ने की और एंबुलेंस को नुकसान करने की बात भी कह रहा था. 

hijacked ambulance oxygen
  • 5/9

अटेंडर ने बताया कि हमने जब अपने सीनियर से बात की तो उन्होंने कहा डायल हंड्रेड को सूचना दे दो, तब पुलिस यहां आई. विदिशा सीएसपी के मुताबिक हमारे पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाइश दी और बाकायदा उन्हें हॉस्पिटल लाकर एडमिट भी किया.

hijacked ambulance oxygen
  • 6/9

जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला 4 दिन से कोरोना थी और उसके इलाज की दरकार के लिए उसका पति सुनील शुक्रवार रात्रि 11:00 बजे से मेडिकल कॉलेज को लगातार फोन लगा रहा था कि 108 एंबुलेंस भेज दी जाए. पूरी रात्रि में एंबुलेंस नहीं आई बल्कि 108 एंबुलेंस दूसरे दिन 9:30 बजे सुनील कुशवाहा के घर पहुंची.

hijacked ambulance oxygen
  • 7/9

पीड़िता के पति सुनील का कहना है कि मेरी पत्नी गर्भवती है मैं 1 दिन पहले से ही एंबुलेंस के लिए फोन लगा रहा हूं. अटेंडर बार-बार कह रहा था आ रहा हूं आ रहा हूं लेकिन वह नहीं आया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI

hijacked ambulance oxygen
  • 8/9

सुनील ने बताया कि इसी बीच मैंने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी कर ली थी. जब अटेंडर नहीं आया तो मैंने ग्यारसपुर के अस्पताल में किसी डॉक्टर से भी चर्चा कर ली थी. लेकिन एंबुलेंस दूसरे दिन आई तब मैंने उसे 2 घंटे के लिए रोक लिया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर: PTI

hijacked ambulance oxygen
  • 9/9

सीएसपी विदिशा के मुताबिक ऐसा मामला हमारे संज्ञान में आया था. हमारे पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर मामले को समझाया जहां एक व्यक्ति ने एंबुलेंस रोक रखा था. इलाज के लिए ग्यारसपुर ले जाने की बात कह रहा था लेकिन पुलिसकर्मियों की समझाइश पर बाद में उसे लाकर अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. (फोटो में सीएसपी विदिशा विकास पाण्डे)

Advertisement
Advertisement
Advertisement