सोशल मीडिया के तमाम फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. कई बार सोशल मीडिया पर अपडेट की गई किसी बात का लोगों को इतना बुरा लग जाता है कि वो हिंसक वारदात तक को अंजाम दे डालते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ जिले से सामने आया है. क्या कोई सोच सकता है कि वॉट्सऐप स्टेटस पर किसी और का फोटो लगाने से भी उसकी जान को खतरा हो सकता है. मेरठ में एक युवक को अपने स्टेटस में दूसरे की तस्वीर लगाना महंगा पड़ गया और उसकी जान पर बन आई.
(फोटो- उस्मान चौधरी)
वॉट्सऐप स्टेटस पर फोटो लगाने को लेकर बाइक सवार युवकों ने बुटीक पर काम करने वाले शख्स को सरेआम गोली मार दी. घटना के बाद हड़बड़ाए आरोपी युवक को घायल अवस्था में छोड़ मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक मेरठ के मसूरी गांव का निवासी अंकित अम्हैड़ा रोड स्थित बुटीक पर टेलर की नौकरी करता है.
आरोप है कि सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे मसूरी गांव निवासी मुकुल काकरान ने अंकित को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. कुछ समय बाद मुकुल एक और युवक के साथ मोटरसाइकिल से बुटीक पर पहुंचा और अंकित को बाहर बुलाकर उससे बातचीत करने लगा. करीब आधा घंटे तक तीनों के बीच बातचीत होती रही.
इसी बीच बाइक पर बैठे मुकुल ने तमंचा निकालकर अंकित की कनपटी पर गोली मारने का प्रयास किया. जिसके बाद अंकित ने मुकुल का हाथ पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया. इसी बीच चली गोली अंकित के कंधे में जा लगी. अंकित को घायल देख आरोपी मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना बुटीक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अस्पताल में भर्ती अंकित ने आजतक को बताया कि उसने महाशिवरात्रि और होली की शुभकामनाएं देने के लिए वॉट्सऐप स्टेटस पर फोटो लगाया था. इसमें अंकित ने अपने फोटो समेत अपने दोस्त हरिओम नागर और कालू का फोटो लगाया हुआ था.
अंकित ने आगे बताया कि मुकुल और हरिओम, कालू के बीच किसी बात को लेकर विवाद है. मुकुल ने अंकित से इन दोनों का फोटो हटाने को कहा और स्टेटस को लेकर विवाद बढ़ता चला गया. जिस वजह से मुकुल ने अंकित को तमंचे से गोली मार दी. गोली अंकित के कंधे में लगी है.