scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

अमेरिका: जेल से निकलते ही हुआ मर्डर, सिर से सीने तक दागीं 64 गोलियां

Man shot outside jail
  • 1/7

जेल से रिहाई के बाद अमेरिकी रैपर को बेहद दर्दनाक मौत मिली. जेल के बाहर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी. अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सिर से नीचे तक उस पर 64 गोलियां दागी गईं. वहीं घटना के बाद पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Man shot outside jail
  • 2/7

अमेरिका के 31 वर्षीय रैपर लौंड्रे सिलवेस्टर शिकागो की जेल से रिहाई के बाद अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. बदमाश जेल के बाहर पहले से घात लगाए बैठे थे. शनिवार को जब वह जेल से रिहा हुआ, तो उस पर हमला कर दिया गया. गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Man shot outside jail
  • 3/7

पुलिस ने बयान में कहा है कि ये हमला उस समय हुआ जब सिलवेस्टर जेल से रिहाई के बाद घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी अलग-अलग वाहनों से उतरे बदमाशों ने सिलवेस्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. रैपर को सिर सहित शरीर के अलग-अलग हिस्सों में 64 गोलियां मारी गईं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Man shot outside jail
  • 4/7

पुलिस ने ये भी बताया कि सिलवेस्टर के साथ ही एक 61 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय महिला को गोलियां लगीं, जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज अभी चल रहा है. हालांकि उन दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Man shot outside jail
  • 5/7

उधर फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. शिकागो पुलिस हमला करने वालों की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि हमलावर अलग-अलग वाहनों से आए थे. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Man shot outside jail
  • 6/7

बता दें ये हमला तब हुआ है जब शिकागों में गोलीबारी और अपराध की घटनाओं में काफी तेजी आई है. इसे लेकर पुलिस उच्चाधिकारी काफी चिंतित हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Man shot outside jail
  • 7/7

शिकागो ट्रिब्यून के अनुसार सिलवेस्ट को 5000 डॉलर की जमानत राशि पर रिहाई मिली थी, लेकिन जेल से रिहा होने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement