scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बड़वानी: जिस लड़के पर था लड़की भगाने का आरोप, थाने में बुलाकर पुलिस ने कराई शादी

पुलिस स्टेशन में हुई शादी (फोटो आजतक)
  • 1/5

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां पर थाने में पुलिस वालों ने बिचौलिए की भूमिका निभाई.  बताया जा रहा है कि सगाई होने के बावजूद लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए. इसलिए घर छोड़कर चले गए थे.  
(इनपुट- जैद अहमद शेख)

पुलिस स्टेशन में हुई शादी (फोटो आजतक)
  • 2/5

यह मामला बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना के गांव वासवी का है. करीब एक साल पहले सपना की सगाई रंजीत नाम के युवक से हुई थी. लेकिन सपना के परिवार वाले शादी करने में आना-कानी करने लगे. फिर सपना और रंजीत घर छोड़कर अलग रहने लगे. लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि रंजीत उनकी बेटी को घर से भगाकर ले गया है.

पुलिस स्टेशन में हुई शादी (फोटो आजतक)
  • 3/5

पुलिस द्वारा रंजीत को फोन कर थाने बुलाया गया. पूरा मामला समझने के बाद थाना प्रभारी ने दोनों की शादी थाना परिसर में ही करा दी. ऐसे वर-वधू के दोनों पक्षों में बिचौलिए की भूमिका पुलिस ने निभाई. इलाके में इस शादी के चर्चे खूब हो रहे हैं. 

Advertisement
पुलिस स्टेशन में हुई शादी (फोटो आजतक)
  • 4/5

थाना प्रभारी ने लड़की के परिजनों को भी थाने में बुलाया और उन्हें समझाया. जिसके बाद लड़की के पिता शादी के लिए राजी हो गये. फिर दोनों के परिजनों ने सपना और रंजीत की वरमाला का इंतजाम किया और दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर एक दूसरे को जीवनसाथी बनाया.

पुलिस स्टेशन में हुई शादी (फोटो आजतक)
  • 5/5

इस दौरान नव दंपति को परिवार वालों ने आशीर्वाद दिया. इस तरह से पुलिस द्वारा की गई पहल से आसानी से शादी हुई और सपना और रंजीत बेहद खुश नजर आये.

Advertisement
Advertisement