scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

Khagaria: घर से शादीशुदा महिला को उठा ले गए बदमाश, बचाने आए बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

Khagaria Married woman kidnapped old man killed
  • 1/5

बिहार के खगड़िया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के गंगौर सहायक थाना इलाके के कठोरा गांव में बदमाशों ने बुधवार रात घर में घुसकर एक विवाहिता का अपहरण कर लिया है. जब बदमाश पौत्र बहू का अपहरण करके ले जा रहे थे तब उसे बचाने के लिए महिला के दादा ससुर पहुंचे. लेकिन बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. (रिपोर्टः स्वतंत्र कुमार सिंह)

Khagaria Married woman kidnapped old man killed
  • 2/5

बदमाशों ने लाठी -डंडे से पीट-पीट कर बुजुर्ग को अधमरा कर दिया. आस पड़ोस के लोग जब उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए आए उसके पहले ही बुजुर्ग सिकेन्द्र साह ने दम तोड़ दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक सिकेन्द्र साह के पोते ने एक लड़की के साथ शादी रचा ली. जिसके विरोध में घटना होने की बात सामने आ रही है. गंगौर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. अपहृत महिला को सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस खोजबीन कर रही है. हालांकि, पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. 

Khagaria Married woman kidnapped old man killed
  • 3/5

मृतक सिकेन्द्र साह के पोते ने बेगूसराय जिले में एक लड़की से प्रेम प्रसंग के बाद शादी रचा ली. दोनों पिछले कई दिनों से फरार थे. कुछ दिन पहले ही दादा के घर पर लौटे थे. उनके लौटने की जानकारी लड़की के घर वालों को मिली. लिहाजा, घटना के आक्रोश में लड़की के परिजन आधा दर्जन बदमाशों के साथ लड़के के घर पर पहुंचे और विवाहिता को जबरन उठाकर ले गए.

Advertisement
Khagaria Married woman kidnapped old man killed
  • 4/5

महिला को बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयास में बुजुर्ग की बदमाशों ने हत्या कर दिया. जिस महिला का अपहरण हुआ है वो बुजुर्ग को पौत्र की पत्नी है. इन घटना के सामने आने के बाद से गांव में तनाव है. बड़ी संख्या में गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

Khagaria Married woman kidnapped old man killed
  • 5/5

सदर SDPO आलोक रजंन ने कहा कि कई थानों की पुलिस अपहृत महिला की तलाश में जुट गई है. इस मामले में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement