मथुरा के थाना वृंदावन से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, उसके साथी को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
ये मामला वृंदावन कोतवाली इलाके के जैत क्षेत्र स्थित भरतिया गांव का है. वृंदावन कोतवाली इलाके के भरतिया गांव में रहने वाली एक युवती के घर उसका प्रेमी 25 वर्षीय साहब सिंह अपने साथी लक्ष्मण के साथ मिलने गया था.
इस बीच प्रेमिका के परिवारजनों और आसपास के लोगों ने साहब को पकड़कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, उसके दोस्त को गंभीर रूप से पीटकर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि वह मजदूरी कर घर लौट रहा था तभी उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं, भरतिया गांव के लोगों का कहना है कि तीन लड़के एक लड़की को उठाने आये थे तभी गांव वालों ने उन्हें पकड़कर पीट दिया. इसमें एक लड़के की मौत हो गई है.
एस एस पी गौरव ग्रोवर का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली कि भरतिया गांव में दो लोगों को पकड़ लिया गया है. उनके साथ मारपीट हुई है. उस सूचना पर तत्काल पुलिस वहां पहुंची तो जानकारी हुई कि साहब सिंह नाम के एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.