मेरठ में गुरुवार को एक बड़ी वारदात हो गई. वार्ड नंबर 40 के पार्षद मुनीष उर्फ मिंटू का गोली लगा शव उसी की गाड़ी में मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने मौके से एक तमंचा भी बरामद किया है. प्रथम दृष्टया पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है, बाकी जांच की जा रही है.
थाना कंकरखेड़ा के पावली खास रेलवे स्टेशन के पास आज वार्ड नंबर 40 से भाजपा पार्षद मनीष उर्फ मिंटू (38) का शव उसी की गाड़ी में मिला है. पास ही एक तमंचा मिला है.
पुलिस आत्महत्या की तरफ इशारा करते हुए जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. बाकी जांच की जा रही है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
बता दें कि तीन साल पहले पार्षद मुनीष उर्फ मिंटू के होटल में दारोगा के साथ एक युवती आई थी. इस दौरान दारोगा और पार्षद के बीच विवाद हो गया था. मनीष ने दारोगा को थप्पड़ मार दिया था जिसके चलते मुनीष को जेल में भी जाना पड़ा था. बताया गया है कि मुनीष कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के करीबी थे.