उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान होकर लड़की ने चार दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, इस घटना से युवती के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने लड़की के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
(इनपुट- सुधीर शर्मा)
यह पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव मरसलगंज का है. गांव के ही रहने वाला युवक विपुल लड़की के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था. जब वो खेत में शौच के लिए जाती थी तो छिपकर उसके अश्लील वीडियो और फोटो बना लेता था और गांव के लड़के और लड़कियों के अलावा रिश्तेदारों को भी दिखाता था.
जब इस मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तब उसके भाई ने आरोपी के घर जाकर इसकी शिकायत की. लेकिन दबंग आरोपियों ने लड़की के भाई की बुरी तरह से पिटाई कर दी. फिर इस घटना की शिकायत पुलिस से की और उसका मेडिकल करवाया.
लड़की को घर पर अकेला देखकर आरोपी उसके घर आ गए और धमकी दी उसके भाई को जान से मार देंगे. इससे परेशान होकर नाबालिग ने आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन अचानक घर के अन्य परिजन गए और उसको बचा लिया. तुरंत ही उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि शिकायत लिखने के बावजूद दबंगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि थाना नारखी क्षेत्र का मामला है, इसमें पहले ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था, सीओ द्वारा इसमें जांच की जा रही है और जो आरोपी है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.