यूपी की बिजनौर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने शेरकोट के शातिर बदमाश की 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को ढोल नगाड़ों के साथ जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद से बदमाशों में हड़कंप मच गया है.
(इनपुट- संजीव शर्मा)
बिजनौर के शेरकोट कस्बे के सबसे बड़े गैंगस्टर वकील कुरैशी की करीब 20 करोड़ 34 लाख रुपयों की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है. कुरैशी फिलहाल गैंगस्टर एक्ट के तहत बिजनौर जेल में बंद है.
इस जब्त की गई संपत्ति में शहर के बीच बाजार की सात दुकानें, एक होटल और हाईवे पर कई प्लॉट और कई बीघा खेती की जमीन भी शामिल है. पुलिस के इस एक्शन से यूपी के बदमाशों के बीच खौफ पैदा हो गया है.
पुलिस द्वारा बदमाश वकील कुरैशी की सभी संपत्ति को जब्त करने के बाद एसडीएम धामपुर को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है.