बिहार के नालंदा में भीड़ ने लूट के शिकार हुए युवक को ही लुटेरा समझकर बुरी तरह पीट दिया. जब पुलिस बचाने आई तो उन पर भी पत्थरबाजी शुरू कर दी. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
दरअसल, नालंदा में मंगलवार की रात रंजीत राम नाम के शख्स को लुटेरों ने लूट लिया. जब स्थानीय लोगों ने उसे झाड़ी में छुपा देखा तो बदमाश समझकर द्वारिका बिगहा के लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो लोगों ने उनपर भी हमला कर दिया और गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए.
वहीं भीड़ की हिंसा के शिकार हुए पीड़ित रंजीत राम ने कहा कि वो मंगलवार की रात अपने ससुराल यशवंतपुर जा रहे थे. रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों ने उसे लूट लिया और बाइक समेत खाई में गिरा दिया. पीड़ित ने कहा कि बदमाशों से बचने के लिए मैं झाड़ी में छुप गया. जब ग्रामीण आए तो मैंने उन्हें घटना की जानकारी दी लेकिन वो मुझे पकड़ कर गांव ले गए और बदमाश समझकर पिटाई शुरू कर दी.
पीड़ित युवक ने बताया कि पुलिस ने वहां पहुंचकर गांव वालों से मेरी जान बचाई. घायल युवक और होम गार्ड जवान को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के पीछे एक फोन कॉल वजह मानी जा रही है. दरअसल द्वारिका बिगहा निवाली शंभू कुमार जब अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल जा रहे थे तो उसी दिन उन्हें भी बदमाशों ने लूटने की कोशिश की थी. इसकी जानकारी उन्होंने गांव वालों को फोन कर दे दी थी कि बदमाश लूटपाट कर रहे हैं और वो सावधान रहें.