scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

गोहाना: 2 मिनट के लिए नीचे गई मां, MBBS छात्रा ने लगाई फांसी, हॉस्टल में दोनों रहते थे साथ

MBBS स्टूडेंट ने लगा ली फांसी
  • 1/5

हर‍ियाणा में सोनीपत ज‍िले के गोहाना मेंं भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कालेज में एक एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह खानपुर महिला थाना में सूचना मिली थी एक छात्रा ने अपने रूम में फांसी लगा ली है. इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने देखा क‍ि गर्ल्स हॉस्टल के रूम नम्बर 11 में पंखे से फंदा लगा कर सुसाइड क‍िया गया है. (सोनीपत से सुरेंद्र स‍िंह की र‍िपोर्ट)

MBBS स्टूडेंट ने लगा ली फांसी
  • 2/5

मृतका का नाम डिम्पी है जो गांव खेड़ी साध जिला रोहतक की रहने वाली थी. परिजनों ने सुसाइड का कारण मानसिक रूप से परेशानी बताया है. शव का पोस्टमॉर्टम खानपुर मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है. 

MBBS स्टूडेंट ने लगा ली फांसी
  • 3/5

वहीं मेडिकल कालेज के प्रशासन ने भी बताया कि उसके फर्स्ट ईयर के एग्जाम गुरुवार से शुरू हुए हैं और उसने एक पेपर भी दिया था. उसकी मां भी उसके साथ रह रही थी.

Advertisement
MBBS स्टूडेंट ने लगा ली फांसी
  • 4/5

खानपुर महिला थाना के जांच अधिकारी एसआई महावीर सिंह ने बताया कि हमें खानपुर महिला मेडिकल कालेज की तरफ से सुसाइड की सूचना मिली थी. मृतका का नाम डिम्पी गांव खेड़ीसाध जिला रोहतक की रहने वाली थी जो यहां एमबीबीएस की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. उसने अपने हॉस्टल एक के रूम नम्बर 11 में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया है. जब पुलिस मौके पर आई तो शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा दिया गया था. अभी परिजनों ने सुसाइड का कारण मानसिक रूप से परेशानी बताया है. फिलहाल 174 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही. जैसे परिजन बयान देंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

MBBS स्टूडेंट ने लगा ली फांसी
  • 5/5

खानपुर महिला पीजीआई के निदेशक डॉक्टर बत्रा ने बताया कि सुबह मैं ऑफिस आया तो एक एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा द्वारा सुसाइड की जानकारी मिली जिसका नाम डिम्पी है जो रोहतक की रहने वाली थी. उसके परिजनों ने पहले हमें उसकी हालत के बारे में बता दिया था. उसकी मां भी उसके साथ हॉस्टल में रह रही थी. वह दो मिनट के लिए नीचे गईं और छात्रा ने अपने रूम में फांसी लगा ली.

Advertisement
Advertisement