यूपी में गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज क्षेत्र में एक घटना चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें इस क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों की मां सातवींं कक्षा के छात्र के साथ फरार हो गई.
लड़के के परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है. अब पुलिस महिला और उसके साथ गायब हुए सातवीं के छात्र की तलाश में जुटी हुई है. इस छात्र की उम्र 15-16 वर्ष है.
गांववालों का कहना है कि महिला और छात्र लंबे समय से एक-दूसरे से घुले-मिले थे लेकिन किसी ने कभी सोचा नहीं था दोनों इस तरह फरार हो जाएंगे. 10 मार्च की रात को अचानक दोनों गायब हो गए.
गांव में तीन बच्चों की मां और सातवीं के छात्र के गायब होने की सूचना से हल्ला मच गया. लड़के के परिवार वालों का कहना है कि दोनों की तलाश में दिन-रात एक कर दिया.