scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

सरायकेला: देवर ने की भाभी के प्रेमी की पत्थर से कुचलकर हत्या, लाश के पास रात भर बैठकर रोती रही

भाभी के प्रेमी की हत्या (फोटो आजतक)
  • 1/5

झारखंड के सरायकेला जिला अंतर्गत कपाली थाना क्षेत्र में युवक ने भाभी के प्रेमी की हत्या कर लाश को झाड़ियों में फेंक दिया. प्रेमी की हत्या के बाद महिला रातभर उसकी लाश के पास बैठकर रोती रही. अगले दिन सुबह जब जानकारी हुई, तो पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. 

(मनीष चंद्रा)

(फोटो आजतक)

भाभी के प्रेमी की हत्या (फोटो आजतक)
  • 2/5

चांडिल अनुमंडल के कपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली शादीशुदा महिला चिंतामणि के प्रेम संबंध पड़ोसी गांव के रहने वाले सोम माझी के साथ थे. बताया गया है कि दो दिन पूर्व चिंतामणि का प्रेमी घर पर आया था. उसी समय महिला का देवर लुगाई माझी वहां आ पहुंचा. उसने अपनी भाभी चिंता​मणि और उसके प्रेमी सोम माझी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. वह गुस्से का घूट पीकर शांत रह गया, लेकिन उसके बाद उसने सोम माझी को मारने की योजना बनाई. 

 भाभी के प्रेमी की हत्या (फोटो आजतक)
  • 3/5

महिला द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के अनुसार उसके देवर लुगाई माझी ने अपने दो दोस्तों को वहां बुला लिया. महिला के सामने ही उसके प्रेमी सोम माझी को घसीटते हुये घर से बाहर ले गया. पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. 

Advertisement
भाभी के प्रेमी की हत्या (फोटो आजतक)
  • 4/5

इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. महिला रातभर प्रेमी के शव के पास बैठकर रोती रही. वहीं जब सुबह लोगों ने ये नजारा देखा, तो हैरान रह गये. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

भाभी के प्रेमी की हत्या (फोटो आजतक)
  • 5/5

कपाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि विवाहित महिला चिंतामणि और उसका प्रेमी सोम मांझी रविवार रात भी महिला के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे. जिसके बाद देवर समेत स्थानीय ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया था, वहीं सोमवार रात फिर दोनों एक साथ पाए गए, जिससे आग बबूला हुए देवर ने  सोम मांझी की हत्या कर दी. 

Advertisement
Advertisement