scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

मुख्तार अंसारी का यूपी पुलिस के साथ 15 घंटे का सफर, पत्नी को एनकाउंटर का डर

पत्नी ने जताई मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की आशंका
  • 1/6

यूपी में मऊ के बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी की कस्टडी पाने के लिए यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़नी पड़ी थी, लेकिन अब जब मुख्तार को यूपी लाया जा रहा है, तो उसका परिवार उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का रोना रो रहा है. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां ने आशंका जतायी है कि मुख्तार को फर्जी एनकाउंटर में मारने की साजिश रची जा सकती है. बता दें कि मुख्तार को लेकर यूपी पुलिस की टीम 2.07 बजे रोपड़ से रवाना हुई. रोपड़ से बांदा पहुंचने में करीब 15 घंटे लग सकते हैं.

पत्नी ने जताई मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की आशंका
  • 2/6

अफशां ने अपनी याचिका में कहा कि माफिया डॉन बृजेश सिंह बेहद प्रभावशाली है. वह मुख्तार अंसारी को मारने की साजिश रच रहा है. उनका कहना है कि मुख्तार के खिलाफ चल रहे मामलों को फेयर तरीके से चलाया जाना चाहिए. अगर राजनीतिक बदले में कोई कार्रवाई की जाती है तो वह सही नहीं होगा. अफशां ने इस सिलसिले में राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा था. उन्होंने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने और केंद्रीय बल लगाने की मांग की है.

पत्नी ने जताई मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की आशंका
  • 3/6

मुख्तार के भाई और गाजीपुर के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जेल में मुख्तार के खिलाफ साजिश रची जा सकती है. अफजाल अंसारी ने मुख्तार की सुरक्षा के लिए कोर्ट जाने की बात भी कही है. इस बीच, मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. (फोटो: एएनआई)

Advertisement
पत्नी ने जताई मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की आशंका
  • 4/6

बता दें क‍ि 8 जनवरी 2019 को मोहाली के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर वहां की पुलिस ने अंसारी के खिलाफ 10 करोड़ की फिरौती मांगने का केस दर्ज किया था. प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची. उसके बाद 21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से मोहाली ले आई. 22 जनवरी को कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया. 24 जनवरी को उसे न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया गया. (फोटो: एएनआई)

पत्नी ने जताई मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की आशंका
  • 5/6

2 साल में यूपी पुलिस की टीम 8 बार अंसारी को लेने पंजाब गई लेकिन हर बार सेहत, सुरक्षा और कोरोना का कारण बताकर पंजाब पुलिस ने सौंपने से इनकार कर दिया. पंजाब पुलिस डॉक्टर की सलाह का हवाला देती रही कि अंसारी को डिप्रेशन, शुगर, रीढ़ की बीमारियां हैं, ऐसे में उसे कहीं और शिफ्ट करना ठीक नहीं है. कानपुर में बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अंसारी ने जान का खतरा बताया था. उसने पत्र लिखकर आशंका जताई थी कि जैसे दुबे की जीप पलट गई और जान चली गई, ऐसे मेरी भी जा सकती है. (फोटो: एएनआई)

पत्नी ने जताई मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर की आशंका
  • 6/6

उत्तर प्रदेश में मुख्तार पर अब तक 52 मुकदमे दर्ज हैं, उसके गैंग के 96 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं और उसकी 192 करोड़ की ज्यादा की संपत्तियों को जब्त करने और गिराने की कार्रवाई भी हुई है. मुख्तार गैंग के अब तक 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 75 गुर्गों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई यूपी पुलिस ने की है. मुख्तार गैंग के 72 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंसो का निरस्तीकरण किया गया. मुख्तार गैंग से जुड़े 7 ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की गई. फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार पर बाराबंकी में भी मुकदमा दर्ज हुआ है.

Advertisement
Advertisement