scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

9 दिन पहले हुई शादी, मायके आकर सुहाग की तोड़ी चूड़ी, प्रेमी के साथ क‍िया सुसाइड

Muktsar newly wedded woman committed suicide
  • 1/5

9 दिन पहले शादी करने वाली 19 साल की लड़की जब शादी के बाद पहली बार अपने माता-पिता के घर आई तो अपने प्रेमी के साथ घर से बाहर गांव के पानी के टैंक में कूदकर दोनों ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद गांव में जैसे ही खबर का पता चला तो सन्नाटा छा गया. पुलिस को मौके पर बुलाया गया. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यह घटना पंजाब के मुक्तसर साह‍िब के गांव किल्लियांवाली की है.

Muktsar newly wedded woman committed suicide
  • 2/5

अपनी शादी को सिर्फ कुछ दिन बीते थे और 19 साल लड़की ने ससुराल से अपने मायके आने पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर बातचीत की और दोनों ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली.
 

Muktsar newly wedded woman committed suicide
  • 3/5

लड़की का परिवार लड़की को ढूंढ रहा था तभी पता चला कि लड़की और उसका प्रेमी जो गांव का ही रहने वाला है, ने पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली है.आत्महत्या से पहले लड़की ने अपना नई शादी की जो चूड़ियां थीं, उनको तोड़ा. इसके बाद अपने प्रेमी के साथ पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement
Muktsar newly wedded woman committed suicide
  • 4/5

सूचना के अनुसार, लड़का और लड़की ने अपने परिवार वालों को अपने प्रेम के बारे में नहीं बताया था और इस घटना के बाद गांव में बहुत अफसोस मनाया जा रहा है.

Muktsar newly wedded woman committed suicide
  • 5/5

लड़की सुबह ही अपने परिवार को दुकान से सामान लाने का कहकर घर से गई थी और वापस नहीं आई. दोनों की लाश गांव की वाटर वर्क्स की टैंक से मिली. पुलिस को सूचित किया गया तो दोनों की लाश को सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement