scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

यूपी: नशे की हालत में स्कूल में घुसे युवक की पीट-पीटकर कर हत्या, आरोपी अरेस्ट

 युवक की पीट-पीटकर कर हत्या
  • 1/6

यूपी के बिजनौर से एक हत्या का मामला सामने आया है. नशे की हालत में गलत इरादे से एक युवक स्कूल में घुस रहा था. जहां पर दो टीचर और उनके भाइयों ने युवक को बुरी तरह से पीट दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

युवक की पीट-पीटकर कर हत्या
  • 2/6

पुलिस ने दोनों टीचर और उनके भाइयों के खिलाफ गैर इरातदन हत्या का मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली देहात क्षेत्र के अकबराबाद बुंदकी रोड पर ग्राफिक एरा एकेडमी है. इसकी संचालिका सर्वेश निवासी बाहुपुरा थाना किरतपुर हैं. आरोपी गंगूवाला थाना नजीबाबाद एकेडमी में बच्चों को पढ़ाते हैं. तीनों ने एकेडमी में ही घर बना रखी है. 

युवक की पीट-पीटकर कर हत्या
  • 3/6

पुलिस का कहना है कि बीती रात जितेंद्र नाम का एक युवक नशे की हालत में गलत इरादे से एकेडमी के अंदर घुस गया उसको रोकने के लिए दोनों टीचर और उसके भाई ने उसकी यूकेलिप्टस की डंडे से पिटाई कर दी जिससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जितेंद्र को उपचार के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय जितेंद्र की मौत हो गई.

Advertisement
 युवक की पीट-पीटकर कर हत्या
  • 4/6

युवक की मौत के बाद गांव के लोगों ने हंगामा कर दिया पुलिस ने मृतक के परिजन की तहरीर के स्कूल की दोनों टीचर और उसके भाई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों टीचर और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

युवक की पीट-पीटकर कर हत्या
  • 5/6

एसपी देहात संजय कुमार और सीओ सुमित शुक्ला ने मौका मुआयना किया. युवक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे को स्कूल में खींचकर बंद कर लिया था और घंटो तक उसकी पिटाई की गई. 

 युवक की पीट-पीटकर कर हत्या
  • 6/6

गांव वालों का कहना है कि पिटाई के दौरान मृतक जोर जोर से चिल्ला रहा था. आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर इकट्ठा हो गए और दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. स्कूल संचालिका ने हल्का सिपाहियों के आने के बाद गेट का ताला खोला. ग्रामीणों का आरोप है कि अगर सही समय पर गेट खोल दिया जाता तो जितेंद्र की जान बच सकती थी. 

Advertisement
Advertisement