scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

आजमगढ़: चुनावी सरगर्मी के बीच महिला प्रधान के पति की हत्या, गोलियों से भूना

महिला प्रधान के पति की गोली मारकर हत्‍या (फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में महिला प्रधान के पति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. इस हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और ग्रामीणों में गुस्से का माहौल है.  

(फाइल फोटो)

महिला प्रधान के पति की गोली मारकर हत्‍या (फोटो आजतक)
  • 2/5

गांव वालों के मुताबिक मनीष अमौड़ा में सड़क के किनारे कार खड़ी कर कुछ पुलिसवालों से बात कर रहे थे. करीब पंद्रह मिनट बातचीत के बाद जैसे ही मनीष घर की तरफ चले उसी दौरान पहले से ही घात लगाए बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौंछार कर दी. आवाज सुनकर लोग भागकर घटनास्थल पहुंचे फिर खून से लथपथ मनीष को स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

महिला प्रधान के पति की गोली मारकर हत्‍या (फोटो आजतक)
  • 3/5

हत्या की सूचना मिलते ही गांव पहुंचते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. वहीं चुनावी रंजिश में हत्या की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. कई थानों की फोर्स के साथ एसपी सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाया. मृतक मनीष तीन भाइयों में सबसे बड़े थे.  

Advertisement
महिला प्रधान के पति की गोली मारकर हत्‍या (फोटो आजतक)
  • 4/5

देर रात करीब एक बजे किसी तरह से आला अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान के पति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.  कुछ साल पहले उनके चाचा की भी हत्या कर दी गई थी, जिसमें मनीष चश्मदीद गवाह थे. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन भी किया गया है. 

 महिला प्रधान के पति की गोली मारकर हत्‍या (फोटो आजतक)
  • 5/5

इसके अलावा पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया गया है जिसमें से दो लोग जेल में हैं. उन्हें 120 बी के तहत रखा गया है. पुलिस द्वारा जो नामजद अभियुक्त है उनके यहां गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई है और कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement