scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

पीलीभीत: गांव से अचानक गायब हुआ परिवार, किसान का शव भूसे में दबा मिला

मृतक किसान रामऔतार (फोटो आजतक)
  • 1/5

पीलीभीत में बीते चार दिन से गायब 5 सदस्यों बाले परिवार में से घर के मुखिया का शव घर के अंदर जमीन में दबा मिला. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अचानक  गांव के एक परिवार के पति, पत्नी सहित 4 बच्चे गायब हो गए थे. लेकिन बीती रात पुलिस को घर के मुखिया का शव घर में दबा मिला. लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है. पुलिस पत्नी और बच्चों की तलाश कर रही है.

 

(इनपुट- सौरभ पांडे)

थाना माधोटांडा (फोटो आजतक)
  • 2/5

दरअसल यह मामला थाना माधोटांडा के गांव केसरपुर का है. जहां पर रामऔतार अपनी बीवी रेखा, बेटे  सागर (15), विपिन (10) और यश (5) के साथ रहता था. लेकिन परिवार बीते शनिवार से गायब था, रामऔतार का घर अपने छोटे बड़े भाइयों के बगल में है. रविवार की सुबह जब घर में कोई नही दिखा तो गांव में हल्ला मच गया. सोमवार की रात को रामऔतार के बड़े भाई मलखान सिंह की तरफ से गुमशदगी दर्ज कराई गई और मृतक के साडू और उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 

पुलिज जांच में जुटी (फोटो आजतक)
  • 3/5

स्वाट टीम के प्रभारी नरेश कश्यप ने सर्विलांस से मिले सबूतों के आधार पर साडू और उसकी पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की शक के आधार पर घर की फिर से तलाशी ली गई.  जिसमें देर रात मंगलवार को घर के ही एक कमरे में रामऔतार का शव गड्ढे में भूसे के नीचे दवा मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्नी ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर पति की गला रेत कर हत्या कर दी. फिलहाल अभी पुलिस पत्नी और 3 बच्चों की तलाश में जुटी है और जल्दी खुलासे की बात कह रही है. उसके बाद ही हत्या की वजह पता चलेगी.

Advertisement
गांव केसरपुर (फोटो आजतक)
  • 4/5

गांव के प्रधान चंद्र प्रकाश ने बताया कि परिवार के अचानक गायब होने से हर कोई इनकी तलाश में जुट गया था. घर के अंदर से बदबू आ रही थी. जब कमरा खोला गया तो भूसे के नीचे से शव मिला परिवार के बाकि सदस्य फरार हैं. 

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी रेखा देवी और उसके बड़े बेटे सागर और अन्य दो छोटे भाइयों का देर रात तक कुछ सुराग नहीं लग सका है पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. पुलिस मृतक की पत्नी पर ही हत्या का शक जता रही है. 

Advertisement
Advertisement