scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

दामाद ने किया सास-ससुर और दो सालियों का कत्ल, पत्नी ने भी दिया साथ

(फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तराखंड के रुद्रपुर से हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है. जहां पर मकान और जमीन हड़पने के इरादे से बेटी-दामाद ने अपने किराएदार साथी की मदद से सास-ससुर और दो सालियों को मौत के घाट उतार दिया. हत्यारों ने चारों शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाया और नया फर्श कर डाला.
(इनपुट: रमेश चन्द्रा) 

(फोटो आजतक)
  • 2/5

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब हत्या के 16 महीने बाद  बेटी और दामाद यूपी के बरेली जनपद के मीरगंज में अपने हीरालाल का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे और जमीन को अपने नाम कराने की कोशिशों में लगे, तभी नरेंद्र गंगवार के मृतक ससुर हीरालाल के जमीन के केयरटेकर के द्वारा जांच पड़ताल की गई तो उसने इस पूरे मामले को लेकर रुद्रपुर पुलिस को गुमशुदगी की घटना बताई. 

(फोटो आजतक)
  • 3/5

जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से नरेंद्र गंगवार और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने चारों लोगों की हत्या कर उनके शवों को घर में दफनाने की बात कबूल की. पूरे मामले की मजिस्ट्रेट अलावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी इस मामले की जांच में जुट गए. 

Advertisement
(फोटो आजतक)
  • 4/5

पुलिस ने घर के अंदर फर्श की खुदाई कराई जहां पर ससुर हीरालाल, सास हेमवती, बेटी दुर्गा और पार्वती के शव मिले. इस मामले में आईजी अजय रौतेला ने बताया कि 65 साल के हीरालाल 2006 में परिवार के साथ राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में रह रहे थे. उनके पास गांव में 18 बीघा जमीन और मकान था. गांव छोड़ने से पहले उन्होंने पांच बीघा जमीन बेच दी थी और इससे मिले रुपये से यहां मकान बनाया था. 

(फोटो आजतक)
  • 5/5

थाना ट्रांजिट कैंप इंचार्ज ललित मोहन जोशी का कहना है कि 112 पर डेढ़ साल से चार लोगों के गायब होने की सूचना मिली. पुलिस हरकत में आई और जांच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. जहां पर एक घर में बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर अपने मां- बाप अपनी सगी बहनों को मौत के घट उतार दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है. 

Advertisement
Advertisement