scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

Vaishali: महज तीन हजार रुपये के लिए दोस्त की कर दी हत्या, तालाब में मिला शव

महज तीन हजार रुपये के लालच में दोस्त की हत्या (फोटो आजतक)
  • 1/5

बिहार के वैशाली जिले के थाना बिदुरपुर क्षेत्र में महज तीन हजार रुपये के लालच में दोस्तों ने दोस्त की हत्या कर दी. घटना की जानकारी उस सयम हुई, जब युवक का शव पोखर में मिला. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
(इनपुट- संदीप आनंद)

महज तीन हजार रुपये के लालच में दोस्त की हत्या (फोटो आजतक)
  • 2/5

बिदुरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला छबीला पासवान ठेला चलाता था. छबीला के चाचा हरवंशु पासवान ने बताया कि छबीला विगत शाम को किसी काम से तीन हजार रुपये लेकर घर से निकला था. शाम को उसे पोखर के पास देखा गया. 

महज तीन हजार रुपये के लालच में दोस्त की हत्या (फोटो आजतक)
  • 3/5

परिजनों ने रातभर उसके घर पर आने का इंतजार किया, लेकिन वह नहीं लौटा. सुबह के समय पोखर के पास उसकी लाश मिली. परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने महज तीन हजार रुपये के लिए उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
महज तीन हजार रुपये के लालच में दोस्त की हत्या (फोटो आजतक)
  • 4/5

पोखर पर शव मिलने के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जाम और हंगामे की सूचना पर बिदुरपुर थाने के एसआई राम सुरेश राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. 

महज तीन हजार रुपये के लालच में दोस्त की हत्या (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है. 

Advertisement
Advertisement