बिहार के वैशाली जिले के थाना बिदुरपुर क्षेत्र में महज तीन हजार रुपये के लालच में दोस्तों ने दोस्त की हत्या कर दी. घटना की जानकारी उस सयम हुई, जब युवक का शव पोखर में मिला. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
(इनपुट- संदीप आनंद)
बिदुरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला छबीला पासवान ठेला चलाता था. छबीला के चाचा हरवंशु पासवान ने बताया कि छबीला विगत शाम को किसी काम से तीन हजार रुपये लेकर घर से निकला था. शाम को उसे पोखर के पास देखा गया.
परिजनों ने रातभर उसके घर पर आने का इंतजार किया, लेकिन वह नहीं लौटा. सुबह के समय पोखर के पास उसकी लाश मिली. परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने महज तीन हजार रुपये के लिए उसकी हत्या कर दी.
पोखर पर शव मिलने के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जाम और हंगामे की सूचना पर बिदुरपुर थाने के एसआई राम सुरेश राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.