पाली जिले के सोजत सिटी में बीएसएनएल टावर के पास 4 सितंबर को एक महिला का शव मिला था. पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर राजू ब्राह्राण को पुलिस ने चरखा दादरी से गिरफ्तार किया. उसने हत्या की बात कबूल कर ली है.
(इनपुट- भारत भूषण जोशी)
पुलिस ने बताया कि राजू अपने बच्चों को छोड़कर बिहार जाने की फिराक में था जहां से हथियार खरीद कर ला कर सोजत में 14 लोगों की सीरियल की किलर के रूप में हत्या करने की योजना बना रहा था.
2 सितंबर को राजू ब्राह्मण ने अपनी पत्नी को फोन कर सुनसान जगह पर बुलाया और हत्या कर फरार हो गया. 4 तारीख को वापस सोजत लौटा और उसी समय पुलिस को शव मिल गया. पुलिस को शव मिलने की जानकारी जब राजू को पता चली. फिर वो ट्रक में बैठकर वापस जयपुर होते हुए हरियाणा पहुंच गया.
मृतका जमना देवी बंजारा मूलरुप से आबूरोड़ की रहने वाली थी, जो करीब 15 साल से सोजत में ही रहती है, जहां उसका पति मजदूरी करता था. करीब 12 साल पहले पति की मौत हो गई तब उसके तीन बच्चे थे. उसके बाद उसने राजू ब्राह्मण से दूसरी शादी की, जिसके दो और बच्चे है. पिछले कुछ समय से राजू अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करता था. उसकी पत्नी पिछले 15 दिनों से अलग रह रही थी.