scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

छत्तीसगढ़: बीच सड़क पर डबल मर्डर से दहशत, बाइक पर जा रहे पति-पत्नी की दिनदहाड़े हत्या

पति-पत्नी दिनदहाड़े हत्या
  • 1/5

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उलिया के जंगल में मुख्य मार्ग में गुरुवार को दिनदहाड़े पति-पत्नी की सरेराह हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पस्ता क्षेत्र के ग्राम पंचायत उलिया के जंगल में मुख्य मार्ग पर यह घटना हुई. 

(फोटो- सुमित सिंह)

पति-पत्नी दिनदहाड़े हत्या
  • 2/5

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें किसी ने रोका और उन पर हमला कर हत्या की दी. शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों पर किसी भारी चीज से वार कर सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पति-पत्नी दिनदहाड़े हत्या
  • 3/5

मृतक विजयनगर मेघुलि का रहने वाला रहमतुल्लाह और एसुननिशा अपनी बेटी के ससुराल नावाडीह विवाद सुलझाने के लिए गए हुए थे. बेटी के ससुराल से दोनों पति-पत्नी बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने रास्ता रोक कर इनकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस वारदात से पूरे इलाके में लोग दहशत फैल गई है. 
 

Advertisement
पति-पत्नी दिनदहाड़े हत्या
  • 4/5

पस्ता पुलिस को दोपहर 3 बजे घटना की जानकारी मिली. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि किसी का एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस टीम ने आसपास खोजबीन की लेकिन कुछ नहीं मिला. वहीं सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी रामकृष्ण साहू और अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और देर रात तक इनकी विवेचना जारी रही. 

पति-पत्नी दिनदहाड़े हत्या
  • 5/5

पुलिस हत्या मानकर इस मामले की जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट के बाद कारण ज्यादा स्पष्ट होंगे. पुलिस ने बताया कि रहमतुल्लाह और उसकी पत्नी एसुननिशा दोनों अपनी बेटी के घर कुसमी के करमकली गांव गए थे. वहां से दोपहर में लौटने के दौरान ग्राम पंचायत उलिया के जंगल में मुख्य मार्ग पर दोनों की हत्या कर दी गई.  सड़क पर ही उनकी बाइक के साथ खून से लथपथ शव पड़े हुए थे.  शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि चलती बाइक पर हमला किया गया और गिरने के बाद पत्थर से कुचल दिया. इस मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.  

Advertisement
Advertisement