बिहार के बेगूसराय से एक अपहरण और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर प्रेम प्रसंग में एक युवक पड़ोस की शादीशुदा महिला को साथ फरार हुआ तो इस पर दबंग महिला के परिजनों ने आरोपी युवक के छोटे भाई को न सिर्फ आगवा किया बल्कि बेरहमी से उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दरअसल 18 जुलाई को अपहरण हुए व्यक्ति का शव बागमती नदी से पुलिस ने बरामद किया. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का बड़ा भाई प्रेम प्रसंग में पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला को लेकर भाग गया था. तभी से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था.
ग्रमीणों ने बताया कि घर से भागी हुई महिला के परिजन लगातार युवक के परिवार वालों को धमकी दे रहे थे और इस दौरान उनके साथ कई बार मारपीट भी की गई थी. 18 जुलाई को महिला के दबंग परिजनों ने आरोपी राहुल कुमार के छोटे भाई को अगवा कर लिया और उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया.
वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि गौतम नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गांव स्थित अपनी फूआ के घर गया था. लेकिन न तो वह फूआ के घर पहुंचा और न अपने घर. परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसकी बाइक और चप्पल सोमवार को महेशवाड़ा गांव के खरमौली गाछी के पास से बरामद की गई थी. इससे परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.
इस बीच 20 जुलाई को मृतक की हवाई चप्पल और गम्छा पुलिस ने बरामद किया. फिर जांच शुरू की गई और पूछातछ के दौरान पुलिस के सामने सारा मामला खुलता चला गया और आज (गुरुवार) गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कौरा गांव के निकट बागमती नदी से गौतम कुमार का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि प्रेम प्रसंग में फरार होने के बाद आरोपी के भाई की हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा.