उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पुलिस ने एक हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि थाना खैरगढ़ इलाके में 6 दिन पूर्व 50 रुपये न देने की वजह से एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
(फोटो- सुधीर शर्मा)
फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के बरौली गांव में 22 फरवरी को विजयपाल नाम के शख्स की हत्या हुई थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक विजयपाल ने गांव के ही रहने वाले बिरमा उर्फ ब्रह्मनंद से 50 रुपये उधार लिए थे. आर्थिक तंगी की वजह से विजयपाल से आरोपी ने कई बार अपने 50 रुपये वापस मांगे, लेकिन मृतक उसे टालता रहा.
इस बात से नाराज आरोपी ब्रह्मा नंद उर्फ बिरमा ने एक साजिश के तहत 22 फरवरी को विजयपाल के साथ शराब पी और उसके बाद उसने अपने 50 रुपये मांगे. लेकिन विजयपाल ने देने से इंकार कर दिया. इस बात से गुस्साए नशे की हालत में बिरमा ने विजयपाल की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसने पूछताछ में पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करते हुए पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है.
फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक देहात राजेश कुमार ने बताया कि विजय पाल की हत्या का आरोपी उसी गांव के ही पड़ोस में रहने वाला ब्रह्मानंद उर्फ विरमा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने बताया कि 50 रुपये विजयपाल से लेने थे. लेकिन कई बार रुपये 50 रुपये मांगे पर उसने देने से मना कर दिया. इसलिए उसे ठिकाने लगाने के लिए पहले दोनों ने मिलकर शराब पी और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.