उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मजदूर की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर मजदूरी के 300 रुपये मांगने पर तीन युवकों ने कैंची से गोदकर एक मजदूर की हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
(इनपुट- संदीप सैनी)
(फोटो आजतक)
बताया जा रहा है कि पैसे मांगने को लेकर हुई कहासुनी पर तीन आरोपियों ने मजदूर को कैंची मारकर घायल कर दिया था. फिर उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत के कारण मेरठ रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव का है. 28 साल के मजदूर सलमान का गांव के ही शोएब नाम के एक राजमिस्त्री से पैसों को लेकर विवाद हो गया था. मंगलवार की देर रात भी सलमान अपनी मजदूरी के 300 रुपये मांगने के लिए शोएब के पास एक नाई की दुकान पर गया था.
वहीं दोनों में कहासुनी हो गई और बात गाली-गलौच से मारपीट तक जा पहुंची. इसी बीच शोएब ने दुकान से कैंची उठाकर सलमान पर हमला बोल दिया. गुस्साए राजमिस्त्री ने मजदूर पर कैंची से अनगिनत वार किए जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं लोगों ने शोएब को पकड़ना चाहा लेकिन वह हमला कर फरार हो गया.