उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के मसौली क्षेत्र में तीन दिन पहले एक शादीशुदा युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पांच अप्रैल को रफीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक के बीच एक युवती का शव मिला था. जिसका गला चाकू से रेता हुआ था जब पुलिस ने शव कि पहचान की तो पता चला कि यह शव मसौली के कोटवा निवासी लाल बहादुर की बेटी का है.
इस हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई थीं. पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी को पकड़ा. आरोपी का नाम राजकुमार उर्फ कोल है जो सफदरगंज थाना क्षेत्र चंदनपुरवा का रहने वाला है और मृतक युवती का रिश्तेदार भी है, पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच अवैध संबंध की बात सामने आई है. जिसकी वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया.
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि बीते पांच अप्रैल को मसौली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव की रहने वाली एक युवती का शव गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था. युवती की चाकू मारकर हत्या करने की बात सामने आई थी. इस मामले का प्रभारी निरीक्षक मसौली विजेन्द्र शर्मा की टीम ने खुलासा करते हुए आरोपी राजकुमार उर्फ कोमल को गिरफ्तार किया. आरोपी राजकुमार ऊर्फ कोमल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी गांव कोटवा थाना मसौली में हुई थी. जिसकी वजह से उसका अपनी बहन के ससुराल आना जाना लगा रहता था. इस दौरान उसके अपनी बहन की ननद से अवैध संबंध हो गए और वो उसके साथ शादी करना चाहता था.
पुलिस के अनुसार इसकी जानकारी मेरे जीजा हो गई कि मेरा उनकी बहन के साथ अवैध संबंध है. इस बात पर उनके साथ कई बार कहासुनी भी हुई और उन्होंने हमारे घर आना बंद कर दिया. इस दौरान उन्होंने बहन की ननद की शादी 11 दिसंबर 2020 को थाना सफदरगंज क्षेत्र में तय की. इस पर आरोपी ने अपनी प्रेमिका को घर से भाग जाने के लिए कहा लेकिन वो इस बात के लिए तैयार नहीं हुई और उसकी शादी हो गई. फिर आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन फोन से प्रेमिका ने उसे खूब समझाया. इसके बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका को एक छोटा मोबाइल और सिम खरीदकर दिया था.
बीती नवरात्रि पर युवती का गौना होना तय हो गया, जिसे लेकर वो खूब परेशान रहने लगा. इस दौरान आरोपी ने युवती को कई बार भाग जाने के लिए भी बोला लेकिन वो नहीं मानी. फिर उसने अपनी प्रेमिका की हत्या की साजिश रची और मसौली बाजार से एक चाकू खरीदा. चार अप्रैल की रात उसने अपनी प्रेमिका को पूर्व में मिलने वाली जगह पर बुलाया. यहां पर उसने प्रेमिका को अपने साथ चलने के लिए कहा. लेकिन युवती ने साथ चलने के लिए मना कर दिया. जिस पर उसे गुस्सा आ गया और उसने बातों-बातों में पीछे से गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिए. इस दौरान लड़की भागने लगी और पटरियों के बीच में गिर गई. इसके बाद उसका गला काट दिया.