उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक फैक्ट्री संचालक की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास से पुलिस को गोलियों के तीन खोखे भी मिले.
(इनपुट- दुष्यंत त्यागी)
(फोटो आजतक)
मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. लेकिन पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या की है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
यह हत्या की सनसनीखेज वारदात थाना खेकड़ा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र की है. जहां पर कृषि उपकरण फैक्ट्री के संचालक विजय वर्मा का शव उन्हीं की फैक्ट्री के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो विजय वर्मा के शव के पास तीन खोखे पड़े थे और जमीन पर लहूलुहान हालत में शव पड़ा था. वहीं मृतक के पिता का कहना है कि विजय की कई लोगों से पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या करने की आशंका जताई है.
सीओ खेकड़ा मंगल सिंह रावत का कहना है कि मृतक विजय वर्मा का अपने भाई के साथ दिन में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते उसके भाई द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया और हत्या की वारदात के बाद वह फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.