scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बैतूल: 500 रुपये के लिए रेत कारोबारी की पत्थर से कुचलकर हत्या, आरोपी फरार

रेत कारोबारी की पत्थर से कुचलकर हत्या (फोटो आजतक)
  • 1/5

मध्य प्रदेश के बैतूल से एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर मजदूरी को लेकर हुए एक विवाद में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सिर कुचली लाश गन्ने के खेत में पड़ी मिली.

(फोटो आजतक)

रेत कारोबारी की पत्थर से कुचलकर हत्या (फोटो आजतक)
  • 2/5

बताया जा रहा है कि मृतक रेत कारोबारी था और गांव के मजदूरों से ट्रैक्टरों में रेत भरवाता था रविवार की देर रात उसने मजदूरों को मजदूरी देने बुलवाया था. महज पांच सौ रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद उसकी सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

रेत कारोबारी की पत्थर से कुचलकर हत्या (फोटो आजतक)
  • 3/5

मामला गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत किला खंडारा गांव का है. रविवार रात मृतक मोहन राजपूत के पास रेत भरने का काम करने वाले तीन मजदूर श्याम, शंभु और विष्णु अपनी मजदूरी लेने पहुंचे थे. रेत कारोबारी मोहन ने तीनों को 15 सौ रुपये मजदूरी के दिये थे.  लेकिन एक मजदूर श्याम और पांच सौ रुपये की मांग को लेकर अड़ गया. फिर तीनों मजदूरों का मोहन से  झगड़ा शुरू हो गया और मारपीट के दौरान मोहन के सिर पर पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement
रेत कारोबारी की पत्थर से कुचलकर हत्या (फोटो आजतक)
  • 4/5

मृतक मोहन के एक साथी ने बताया कि रात के समय वो मोहन के साथ ही था. विवाद के दौरान तीनों मजदूरों ने मोहन को गन्ने से पीटना शुरू कर दिया था. उसके के बाद वो घर चला गया था जब मोहन रातभर घर नहीं लौटा तो उसे फोन लगाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. सुबह से लेकर दोपहर तक जब मोहन को ढूंढते हुए ढाबे पर आए तो पास के खेत मे काम कर रहे लोगों ने बताया कि खेत मे एक युवक की लाश पड़ी हुई है. जब उसे देखा तो उसके सिर को पत्थर से कुचला हुआ था.

रेत कारोबारी की पत्थर से कुचलकर हत्या (फोटो आजतक)
  • 5/5

जानकारी मिलते ही एसडीओपी नितेश पटेल और गंज थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर ढाबा संचालक से पूछताछ की. साथ ही खेत मालिक से और खेत में काम कर रहे लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस आरोपियों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement
Advertisement