इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के खंडवा नाके के पास एक 27 साल के ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह के समय ऑटो और एक स्कोडा कार की मामूली टक्कर हो गई. इसी बात पर कार में बैठे पिता- पुत्र और ऑटो चालक लोकेश के बीच विवाद हो गया. बहस बढ़ने पर कार चालक ने गुस्से में लोकेश को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी.
(फाइल फोटो)
गोली लगने के बाद लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना पाते ही उसका भाई दीपक साल्वे मौके पर पहुंचा और उसे एक निजी अस्पताल में ले गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया था. हत्या के कुछ ही देर बाद पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू की. कुछ घंटे बाद ही दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्यारों ने पुलिस को बताया कि वो पिता-पुत्र हैं और गाड़ी के एक्सीडेंट को लेकर उनका विवाद हुआ था. अब पुलिस बाप-बेटे से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर भी जब्त कर लिया है. पिता-पुत्र में से गोली किसने चलाई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्रारंभिक तौर पर टक्कर होने के बाद हत्या करने की बात ही सामने आ रही है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.