scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

जोधपुर: किचकिच से परेशान 3 बहुओं ने मिलकर सास को मारा, शव फंदे पर लटकाया

तीन बहुओं ने मिलकर सास को मौत के घाट उतारा (फोटो आजतक)
  • 1/5

राजस्थान के जोधपुर जिले के हरलाया गांव में तीन बहुओं ने मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी. घर में रोजाना होने वाले पारिवारिक विवाद के कारण बहुओं ने इस हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फंदे से लटका दिया. पुलिस ने तीनों बहुओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

(इनपुट: अशोक शर्मा)

तीन बहुओं ने मिलकर सास को मौत के घाट उतारा (फोटो आजतक)
  • 2/5

घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि यह मामला आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का है. फिर पुलिस ने हत्या के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बाहरट (फोटो आजतक)
  • 3/5

जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बाहरट ने बताया कि रामदेव नगर हरलाया की रहने वाली कमला देवी (62) की मौत 28 अगस्त को हुई थी. पुलिस को इसकी सूचना 29 अगस्त को दी गई. शुरुआती जांच और पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कमला देवी ने फंदे पर लटक कर सुसाइड किया है. मृतका के परिवार वालों ने बहुओं पर हत्या का संदेह जताया और गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया. फिर पुलिस ने तीनों बहुओं से सख्ती से पूछताछ की और तीनों ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया. 

Advertisement
तीन बहुओं ने मिलकर सास को मौत के घाट उतारा (फोटो आजतक)
  • 4/5

हत्यारी बहुओं में दो सगी और एक चचेरी बहन है. घटना को सिर्फ इसलिए अंजाम दे दिया कि सास बहुओं में घरेलू चीजों को लेकर कहासुनी होती थी.  रोज-रोज की झंझट से छुटकारा पाने और आराम से रहने के लिए तीनों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. 

तीन बहुओं ने मिलकर सास को मौत के घाट उतारा (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस ने बताया कि तीनों ने मिलकर कमरे में लगे पंखे के पाइप से सास के गले में रस्सी बांधकर लटका दिया. इसके बाद अपने-अपने घर चली गईं. दोपहर 2 बजे महिला के बेटे मदन और ओमप्रकाश मजदूरी से लौटे तो बकरी को खुला देख मां को आवाज लगाई. देखा तो कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी थी. फिर पुलिस और इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस की जांच में यह साबित हो गया कि बुजुर्ग महिला को किसने मौत के घाट उतारा. पुलिस ने तीनों बहुओं की कोरोना जांच करवाने के बाद उन्हें अजमेर जेल भेज दिया. 

Advertisement
Advertisement