scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

नौकरानी से करवाई पति की शादी, फिर मकान हड़पकर करवा दी हत्या

Police arrested the killer
  • 1/5

झारखंड के खूंटी जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर दिल्ली के रहने वाले एक शख्स राकेश मल्लिक की हत्या खूंटी के रनिया में उसकी पत्नी ने करवा दी. बताया जा रहा है कि महिला पहले राकेश की नौकरानी थी. दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद महिला ने दिल्ली में अपने पति का मकान हड़पने के लिए पति की हत्या का खौफनाक षड्यंत्र रचा.

(फोटो और इनपुट- इनपुट- अरविंद)

Dead Body
  • 2/5

यह मामला 25 जनवरी 2021 का है जब रनिया थाना क्षेत्र के खरवागढ़ा तुंबाटोली के पास बालू में ढका हुआ एक अज्ञात शव बरामद हुआ था.  जिसकी पहचान दिल्ली के  टैगोर गार्डन निवासी राकेश मल्लिक के रूप में हुई थी. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Police arrested the killer
  • 3/5

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तोरपा एसडीपीओ और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था और तकनीकी अनुसंधान के जरिए हाबिल कंडुलना नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान इसने हत्या की बात कबूली थी. इसके बाद मृतक की पत्नी के अलावा दो और लोगों के इस हत्याकांड में शामिल होने की बात सामने आई थी. 

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो)
  • 4/5

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीकर उसे प्रताड़ित करता था. महिला ने पुलिस को बताया कि संपत्ति के लालच में वो उसे दिल्ली से रनिया लेकर आई और अपने साथियों के साथ मिलकर डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.  सबूत मिटने के लिए लाश को बालू से ढक दिया. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Police arrested the killer
  • 5/5

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिला रनिया थाना के उसराम गांव की रहने वाली है. लगभग 15 वर्ष पहले दिल्ली के टैगोर गार्डन के राकेश मल्लिक के घर काम करने गयी थी. इसी दौरान मालिक का दिल नौकरानी पर आ गया और दोनों ने शादी कर ली. दिसंबर महीने में उसने दिल्ली स्थित अपना घर भी इसी के नाम कर दिया. मकान का मालिकाना हक मिलते ही पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया और घूमने के बहाने खूंटी लेकर आई फिर अपने साथियों की मदद से उसकी हत्या कर दी. 

 

Advertisement
Advertisement