महाराष्ट्र के नांदेड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक प्रेमिका ने अपने भाई और उसके दोस्तों के साथ मिलकर शादी शुदा प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
(इनपुट- कुंवरचंद मंडले)
(फोटो- कुंवरचंद मंडले)
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले शख्स को बीच सड़क पर जमकर पीटा गया. उसके बाद चाकू और तलावर से हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद उसे पेट्रोल से डालकर जलाने की कोशिश की गई. इसके बाद शख्स के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना 12 फरवरी की रात की बताई जा रही है. युवक की मौत 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन हुई.
पुलिस का कहना है मृतक शादीशुदा था और उसकी एक छोटी बच्ची भी है. लेकिन उसका एक लड़की के साथ अवैध संबंध था. मृतक की प्रेमिका उस पर अपनी पत्नी को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी. जबकि वह पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. बस इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा बढ़ा और महिला ने अपने भाई और उसके दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी.
मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके तीन साथी फरार हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है. बताया जा रहा कि मृतक की शादी एक या डेढ़ साल पहले हुई थी.