scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

गाजियाबाद: जांच में आया चौंकाने वाला सच, पुलिस ने महिला के शव को कब्र से निकाला

पुलिस ने महिला के शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला (फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस की लापरवाही से दफनाई गई युवती की कब्र को खोदकर शव को बाहर निकाला गया. इस युवती का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था और परिजनों ने पुलिस से हत्या की बात कही थी. लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया. 

(फोटो आजतक)

पुलिस ने महिला के शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला (फोटो आजतक)
  • 2/5

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब ट्रेन का ड्राइवर सामने आया और उसने बताया कि इस युवती को धक्का दिया गया था. जिसके बाद अब पुलिस ने हत्या में मुकदमा दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. 

पुलिस ने महिला के शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला (फोटो आजतक)
  • 3/5

युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि वो युवती प्रेग्नेंट थी और पुलिस ने लापरवाही से मामले की जांच की, जिसकी वजह से युवती के पेट में मृत बच्चे का डीएनए नहीं लिया गया. अब डीएनए जांच के लिए कब्र को फिर से खोद कर शव को बाहर निकाला गया.  

Advertisement
पुलिस ने महिला के शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला (फोटो आजतक)
  • 4/5

एक फरवरी को युवती का शव रेलवे ट्रैक के किनारे नग्न अवस्था में मिला था. परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई थी कि युवती ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद उस ट्रेन का ड्राइवर सामने आया और उसने पुलिस को कहा कि वो ट्रेन चला रहा था. तभी किसी ने युवती को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया था. शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया लेकिन उसमें प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आने के बावजूद पुलिस ने डीएनए जांच नहीं करवाई थी. जिसके चलते सोमवार को दोबारा कब्र खोदी गई. 

पुलिस ने महिला के शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला (फोटो आजतक)
  • 5/5

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिलने और ट्रेन के ड्राइवर के बयान के बाद आत्महत्या के मुकदमे को तब्दील कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह जानकारी मिली थी युवती प्रेग्नेंट थी और अब डीएनए टेस्ट के लिए शव को बाहर निकाला गया है. हालांकि पुलिस की जांच में जानकारी मिली कि युवती प्रेग्नेंट होने के बाद से गिरफ्तार आरोपी युवक पर शादी का दबान बना रही थी जो उसकी हत्या की वजह बन गया. 

Advertisement
Advertisement