scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

शराब पीकर पीटता था पति, महिला ने बदमाशों को 50000 रुपये देकर करवा दी हत्या

 50000 रुपये देकर करवा दी हत्या
  • 1/5

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में महज 50 हजार रुपये के लिए एक महिला ने पति-पत्नी के रिश्तों का कत्ल कर दिया. बदमाश को पैसे देकर अपने ही पति की हत्या करवा दी. 35 साल की महिला ने नागपुर में पैसे लेकर हत्या करने वाले दो लोगों की मदद से हत्या को अंजाम दिया. 

 50000 रुपये देकर करवा दी हत्या
  • 2/5

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने दोनों हत्यारों चंदन नत्थूजी दिवेवार और सुनील मालवीय को अपने पति की हत्या के लिए 50,000 रुपये का भुगतान किया. महिला और एक कॉन्ट्रैक्ट किलर चंदन को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी सुनील फरार है जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

 50000 रुपये देकर करवा दी हत्या
  • 3/5

शनिवार की सुबह महिला देविका के पति जयदीप की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को उसकी पत्नी पर उसी वक्त संदेह हो गया था क्योंकि पूछताछ में वो साफ तौर पर कुछ नहीं बता रही थी.
 

Advertisement
 50000 रुपये देकर करवा दी हत्या
  • 4/5

केलवाड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, "मृतक के फोन रिकॉर्ड्स से देखने के बाद और सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने अपराध कुबूल कर लिया." पूछताछ के दौरान हत्या के दूसरे आरोपी चंदन ने पुलिस को बताया कि उसने देविका की मदद की क्योंकि जयदीप शराब पीता था और उसे पीटता था.

 50000 रुपये देकर करवा दी हत्या
  • 5/5

पुलिस के अनुसार, चंदन ने यह भी कहा कि उसने और सुनील ने देविका से 50,000 रुपये लिए थे शुक्रवार देर रात जयदीप की उस वक्त हत्या कर दी जब वह एक पार्टी से लौट रहा था.

Advertisement
Advertisement