scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

गोबर के लिए पड़ोसी हुए एक दूसरे के खून के प्यासे, कर दी गोली मारकर हत्या

murder
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में महज गाय के गोबर को लेकर हुए विवाद में दो पड़ोसी एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और हत्या कर दी. जानवर की गलती पर हुए विवाद के बाद एक पड़ोसी ने दूसरे को गोली मार दी.

murder
  • 2/5

घटना गाज़ीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के संकरा गांव की है जहां गाय के गोबर को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. दरअसल गाय के गोबर से बने उपले को मृतक के जानवर ने कुचल दिया जिससे वो बर्बाद हो गया. इस पर विशाल बिंद नाम के शख्स को अपने पड़ोसी मुन्ना पर इस कदर गुस्सा आ  गया कि उसने उसे गोली मार दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.  

murder
  • 3/5

जानकारी के मुताबिक मृतक के भाई की शादी भी होने वाली थी. हत्या की सूचना पर गांव के लोग आक्रोशित हो गए और आसपास तनाव फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजीपुर के एसपी खुद भारी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली.

Advertisement
murder
  • 4/5

गांव में हत्या को लेकर फैले तनाव तो देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया ताकि कोई दूसरी अप्रिय घटना न हो जाए. गाज़ीपुर के एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने हत्या की पुष्टि की.
 

murder
  • 5/5

उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सकरा गांव के निवासी मुन्‍ना बिंद की गाय उनके पाटीदार विशाल बिंद के उपलों को क्षतिग्रस्‍त कर दिया था जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था. आज मुन्‍ना बिंद घर के सामने बैठे हुए थे तभी विशाल बिंद अपने साथी के साथ आया और मुन्‍ना बिंद को गोली मारकर फरार हो गया. घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज की गयी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement