एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाली 31 साल की सरकारी कर्मचारी महिला ने डिप्रेशन में ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान है. उसने अपने एक साल के बेटे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली. यह मामला पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर का है. (आसनसोल से अनिल गिरि की रिपोर्ट)
आसनसोल के हीरापुर थाना इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 31 साल की सरकारी कर्मचारी बौसाखी माजी ने अपने एक साल के बेटे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली.
यह घटना राधानगर रोड इलाके के ही. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. इसके बाद वह आगे की कार्यवाही करेगी. इस मामले में उसने घरवालों से भी पूछताछ की.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बौसाखी माजी काफी समय से डिप्रेशन से पीड़ित थी क्योंकि उनके बच्चे को कान से सुनाई देने में परेशानी होती थी. इसे लेकर वह काफी परेशान रहती थी.