scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

गुजरात: ऑक्सीजन के लिए मारामारी, सिलेंडर भराने को लेकर भिड़ंत, चली गोलियां

ऑक्सीजन सिलेंडर भराने को लेकर चली गोलियां
  • 1/5

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को हिलाकर रखा हुआ, वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की भारी किल्लत ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. अब ऑक्सीजन के लिए लोग एक दूसरे को जान से मारने पर भी उतारू हो गए हैं.  गुजरात के कच्छ में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल करने वाली कंपनी के अंदर घुसे और वहां के कर्मचारियों को धमकाया, गोलियां चला दीं. 

ऑक्सीजन सिलेंडर भराने को लेकर चली गोलियां
  • 2/5

बताया जा रहा है कि कंपनी के कर्मचारियों और बदमाशों में ऑक्सीजन रिफिल को लेकर विवाद हुआ और सभी बदमाशों ने कर्मचारियों पर बंदूक तान दी और मारपीट करने लगे. एक बदमाश ने लगातार तीन बार हवा में फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया.  

ऑक्सीजन सिलेंडर भराने को लेकर चली गोलियां
  • 3/5

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन जब तक चारों बदमाश फरार हो चुके थे. पुलिस ने इस पूरे मामले में चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद से ऑक्सीजन सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. जिसकी वजह से उन्हें काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement
ऑक्सीजन सिलेंडर भराने को लेकर चली गोलियां
  • 4/5

इस मामले में पुलिस का कहना है कि भचाऊ नगर के निकट मोटा चिराई गांव में ऑक्सीजन भरने के एक संयंत्र के रास्ते को रुकावट पैदा कर रहे एक वाहन को लेकर कुछ लोग सोमवार रात नाराज हो गए और उनकी वहां इंतजार कर रहे लोगों के एक अन्य समूह से झड़प हो गई. जिसमें एक शख्स ने पिस्तौल निकाल पर फायर कर दिया. 

ऑक्सीजन सिलेंडर भराने को लेकर चली गोलियां
  • 5/5

बता दें, गुजरात में कोरोना का संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. लोगों को इलाज के लिए न बेड नहीं मिल रहे हैं और न ही ऑक्सीजन. जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  

Advertisement
Advertisement