scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

Pakistan: जग्गा गुर्जर जिससे कांपता था पूरा Lahore, वसूलता था 'जग्गा टैक्स'

Pakistan Jagga Gurjar
  • 1/9

एक समय था जब जग्गा गुर्जर के नाम से पाकिस्तान के कई इलाके कांपते थे. लाहौर में तो उसके नाम का इस कदर खौफ था कि लोग उसके नाम पर 'जग्गा टैक्स' तक देते थे. आए दिन पाकिस्तान के अखबारों में उसकी खबरें छाई रहती थीं. उसके ऊपर पंजाबी में कई फिल्में बनाई गईं. आइए जानते हैं कहानी जग्गा गुर्जर की.. 

(फोटो- मोहम्मद शरीफ उर्फ जग्गा गुर्जर) 

Pakistan Jagga Gurjar
  • 2/9

बीबीसी के मुताबिक, ये बात 1960 के दशक की है. लाहौर के इस्लामिया पार्क इलाके में मोहम्मद शरीफ नाम का शख्स रहता था. यही शरीफ बाद में चलकर खूंखार अपराधी जग्गा गुर्जर के नाम से मशहूर हुआ. लेकिन मोहम्मद शरीफ के जग्गा बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. 

(60 के दशक में पाक का अखबार) 

Pakistan Jagga Gurjar
  • 3/9

दरअसल, बचपन में जग्गा के भाई माखन गुर्जर का लाहौर के 'कुख्यात बदमाश' अच्छा शोकरवाला से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद 1954 में माखन की हत्या कर दी गई थी. इस वक्त जग्गा की उम्र महज 14 वर्ष की थी. 

(सभी फोटो सांकेतिक- गेटी) 

Advertisement
Pakistan Jagga Gurjar
  • 4/9

लेकिन अपने भाई की हत्या के एक हफ्ते बाद ही, जग्गा ने हत्यारे को मौत के घाट उतार दिया और भाई की मौत का बदला ले लिया. इस हत्या के बाद जग्गा को जेल जाना पड़ा. 

Pakistan Jagga Gurjar
  • 5/9

जेल पहुंचकर जग्गा गुर्जर को पता चला कि उसके भाई की हत्या का असली मुजरिम शोकरवाला है. उसने ही हत्यारे को माखन गुर्जर का मर्डर करने के लिए भेजा था. इसलिए जग्गा ने जेल में ही शोकरवाला की हत्या की योजना बनाई. 

Pakistan Jagga Gurjar
  • 6/9

जग्गा गुर्जर ने शोकरवाला पर हमला करवाया. इस हमले में शोकरवाला के दो आदमी मारे गए और खुद शोकरवाला भी घायल हो गया. शोकरवाला के ऊपर कथित रूप से, पश्चिमी पाकिस्तान के गवर्नर नवाब अमीर मोहम्मद खान का हाथ था. ऐसे में कुछ लोग शोकरवाला को 'छोटा गवर्नर' भी कहते थे.

Pakistan Jagga Gurjar
  • 7/9

ऐसे में जब शोकरवाला पर हमले के बाद जग्गा जेल से रिहा हुआ तो जेल के बाहर लोगों की भीड़ ने उसका स्वागत किया. जेल से बाहर आकर जग्गा ने अपना गिरोह बना लिया और लाहौर में जबरन टैक्स वसूलना शुरू कर दिया. वह हर एक बकरे की खरीद पर हर कसाई से एक रुपया वसूलता था. जल्दी ही इस वसूली को जग्गा गुर्जर के नाम पर 'जग्गा टैक्स' कहा जाने लगा. 

Pakistan Jagga Gurjar
  • 8/9

जानकार कहते हैं कि आज भी पाकिस्तान में इस तरह के जबरदस्ती वसूल किये जाने वाले टैक्स को आम तौर पर 'जग्गा टैक्स' ही कहा जाता है. हालांकि, जग्गा गुर्जर पैसे वसूलने ले बाद उसका एक हिस्सा जरूरतमंदों में दान करत था. लेकिन इस बीच पुलिस उसके पीछे पड़ गई. 

Pakistan Jagga Gurjar
  • 9/9

जिसके चलते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर चला गया. बाद में एक दिन पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली कि जग्गा अपनी मां से मिलने आया है. इस दौरान पुलिस ने उसे घेर लिया. दोनों तरफ से फायरिंग हुई और जग्गा मारा गया. कई पुलिसवाले घायल हुए. जग्गा की मरने की खबर पाकिस्तान के हर अखबार के पहले पन्ने पर थी. उसकी लाश को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी. कई किलोमीटर लंबा जाम लगा. बाद में उसके जीवन पर कई फिल्में बनीं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement