scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

Bharatpur: पिछले पंचायत चुनावों को लेकर झगड़े में चली गोली, दो की मौत

पंचायत चुनावों को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई (फोटो आजतक)
  • 1/5

राजस्थान के भरतपुर में पिछले पंचायत चुनावों को लेकर हुई रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई. गोली लगने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है. जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. 
(इनपुट- सुरेश फौजदार)

(प्रतीकात्मक फोटो)
  • 2/5

मामला जुरहरा थाना इलाके के गांव बामनबाडी का है. कामा के पुलिस सीओ प्रदीप यादव ने बताया, गांव में दो पक्षों के बीच करीब 5 साल से सरपंच चुनाव को लेकर झगड़ा चल रहा था और आज दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और फायरिंग हुई.

पंचायत चुनावों को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई (फोटो आजतक)
  • 3/5

इस झगड़े में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो की मौत हो गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.  
 

Advertisement
पंचायत चुनावों को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई (फोटो आजतक)
  • 4/5

इस दौरान गांव के एक व्यक्ति ने पथराव का वीडियो बनाया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग छत पर चढ़कर दूसरे पक्ष पर पथराव कर रहे हैं और उनके हाथ में हथियार भी हैं.

पंचायत चुनावों को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई (फोटो आजतक)
  • 5/5

पीड़ित पक्ष के साहिल ने बताया, एक पक्ष के साथ हमारी सरपंच चुनाव के समय से ही रंजिश चल रही थी. जहां उन्होंने आज हमारे एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था और उसके बाद उन्होंने हम पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी जिससे हमारे लोगों को गोली लगी है.

Advertisement
Advertisement