scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

अलीगढ़: इंसान की तरह बोलने वाला तोता गायब, शहर में लगे पोस्टर, खोज में जुटी पुलिस

इंसान की तरह बोलने वाला तोता गायब
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तोते की तलाश में शहर में पोस्टर लगे हैं. इंसान की तरह बोलने वाला तोता पिछले कई दिनों से गायब है. थाना क्वारसी में तोते की गुमशुदगी भी दर्ज की गई है और पुलिस जगह-जगह तोते की तलाश कर रही है.

इंसान की तरह बोलने वाला तोता गायब
  • 2/5

तोते के मालिक ने तोते को तलाश करने वाले के लिए 10 हजार का इनाम देने का भी ऐलान किया है. लेकिन तोता अब तक नहीं मिल पाया है. हारकर तोते के मालिक ने शहर में तोते की तलाश के लिए पोस्टर लगवाए हैं.

इंसान की तरह बोलने वाला तोता गायब
  • 3/5

थाना क्वारसी क्षेत्र में रमेश विहार के पास रहने वाले सरोज सिंह की पुत्रवधू नीशू ने अफ्रीकी नस्ल का एक तोता दो साल पहले ऑनलाइन खरीदा था. अफ्रीकी नस्ल का यह तोता भूरे रंग का है और इसकी पूंछ लाल है. तोता इंसान की आवाज में बोलता है घरवालों के नाम लेता है और सीटी भी बजाता है. 

Advertisement
इंसान की तरह बोलने वाला तोता गायब
  • 4/5

नीशू नौकरी के सिलसिले में तोते को अलीगढ़ छोड़कर लंदन गई थीं. दो मार्च से यह तोता घर से अचानक गायब हो गया तब से उसका कोई पता नहीं है. उसके बाद घर वालों ने थाना क्वारसी में गायब तोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इंसान की तरह बोलने वाला तोता गायब (फोटो- अकरम खान)
  • 5/5

वहीं तोते के चोरी होने पर पुलिस का कहना है कि एक तोता जो इंसान की तरह बोलता था वो अचानक घर से गायब हो गया. एक मामला सामने आया है.  पुलिस गायब हुए तोते की तलाश में जुटी है. 

Advertisement
Advertisement