scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

पटना: बिल्डर पति से बढ़ीं मॉडल की नजदीकियां तो पत्नी ने 5 लाख देकर करा दी हत्या

Mona Rai Murder
  • 1/8

पटना की मॉडल मोना राय (Model Mona Rai) की मौत के मामले में अहम खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, एक बिल्डर की पत्नी ने सुपारी देकर 36 वर्षीय मॉडल मोना की हत्या (Mona Rai Murder) करवाई थी. मोना को 12 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. 5 दिन बाद (17 अक्टूबर) मोना ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. आइए जानते हैं इस मर्डर केस में क्या खुलासा हुआ...  

Mona Rai Murder
  • 2/8

दरअसल, 12 अक्टूबर को अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ घर लौट रही 36 वर्षीय मोना रॉय को रात करीब 10 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना में उसकी बेटी बाल-बाल बच गई. 

 Mona Rai Murder
  • 3/8

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोना को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन 5 दिन तक चले इलाज के बाद 17 अक्टूबर को मोना की मौत हो गई.

Advertisement
 Mona Rai Murder
  • 4/8

मोना राय मर्डर केस (Model Mona Rai Murder Case) की छानबीन के दौरान बिहार पुलिस (Bihar Police) ने जब कॉल डिटेल खंगाली तो राजू नाम के बिल्डर का नाम सामने आया. हालांकि, शुरू में उसके पास से कोई खास सुराग नहीं मिला. लेकिन उसके घर में शराब मिली, जिसके चलते उसे जेल भेज दिया गया, क्योंकि बिहार में शराब बैन है.  

 Mona Rai Murder
  • 5/8

इस बीच पुलिस को एक और संदिग्ध मोबाइल नंबर मिला. जांच में पता चला ये नंबर भीम यादव नाम के एक शूटर का है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि इस पूरे कांड के पीछे बिल्डर राजू की पत्नी का हाथ है.

 Mona Rai Murder
  • 6/8

बताया गया कि मॉडल की हत्या इसलिए कराई गई क्योंकि बिल्डर राजू की नजदीकियां उससे हो गई थीं. सूत्रों के मुताबिक, बिल्डर ने मोना को एक फ्लैट भी दिया था. ये बात राजू की पत्नी को बर्दाश्त नहीं थी, इसलिए उसने मोना की हत्या करवा दी. 

 Mona Rai Murder
  • 7/8

सूत्रों के मुताबिक, मॉडल मोना राय की हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. इसके लिए शूटर हायर किए गए. उन्होंने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस को एक और शूटर की तलाश है. पुलिस ये भी पता लगा रहा है कि बिल्डर को इस साजिश के बारे में पता था या नहीं. 
 

Mona Rai Murder
  • 8/8

मोना एक टिक-टॉक स्टार थीं और उसने कुछ साल पहले मॉडलिंग शुरू की थी. वह 2021 की मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार मॉडलिंग प्रतियोगिता में उपविजेता रही थी. 
 

(सांकेतिक फोटो- गेटी) 

Advertisement
Advertisement