चोर ने एक धर्म स्थल की दान पेटी से पैसे चुराए तो इलाके के लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इतने पर भी मन नहीं भरा तो चोर के ऊपर ठंड में ठंडा पानी डाला और उसके बाल काट दिए. (पूर्व बर्दवान सेे सुजाता मेहरा की रिपोर्ट)
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर इलाके में एक धर्म स्थल की दान पेटी से पैसा चोरी करते समय एक युवक पकड़ा गया. मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने रंगे हाथ युवक को पकड़ लिया. इसके बाद इलाके के लोगों को इसकी सूचना दी गई.
इसके बाद चोर को लोगों ने बिजली के खंभे से बांध दिया. पकड़ने के बाद उन लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी. इतने पर भी लोगों का मन नहीं भरा तो इस ठंड में उसके ऊपर ठंडा पानी डाला गया. बाद में गुस्साए लोगों ने उसके बाल भी काट दिए.
आरोपी युवक बार-बार अपनी भूल स्वीकार करते हुए माफी मांगता रहा, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसकी बात को अनसुनी कर दिया और पिटाई करते रहे.