scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

यूपी: प्रेमजाल में फंसाकर रेप करता था युवक, धर्म पर‍िवर्तन और पैसा ऐंठने का भी आरोप

Pilibhit rape Case
  • 1/7

यूपी के पीलीभीत में लव जेहाद, रेप और धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं जिसमें हिंदू लड़कियों को प्रेम-जाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन और उनके साथ रेप करके युवक पैसे और जेवरात मांगता था. इस काम में उसका पूरा परिवार साथ देता था. पीड़ित परिवार की तरफ से आरोपी और आरोपी के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराये गए हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Pilibhit rape Case
  • 2/7

पीलीभीत में 2 हिंदू परिवारों ने एक युवक पर धर्म परिवर्तन और रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत में पीलीभीत के थाना पूरनपुर की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि उसकी बेटी को एक मुस्लिम परिवार के लड़के ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. इतना ही नहीं, मेरे घर से लाखों रुपये और सोना-चांदी भी आरोपी लड़के ने और उसके परिवार ने मंगा लिया. 

Pilibhit rape Case
  • 3/7

शिकायत के बाद महिला की तरफ से युवक और उसके परिवार सहित 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 
 

Advertisement
Pilibhit rape Case
  • 4/7

ताज्जुब की बात यह है क‍ि जैसे ही इस युवक पर मुकदमा लिखा गया, चर्चा शहर में फैली गई और एक पीड़िता और थाने आ गई, इस पीड़िता ने भी इसी युवक पर रेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया. 

Pilibhit rape Case
  • 5/7

पीड़िता लड़की और दूसरी पीड़िता लड़की की मां की मानें तो युवक लड़कियों को दुबई से सपने दिखाकर प्रेमजाल में फांसता था. धर्म परिवर्तन और लव जेहाद व रेप से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस लगातार आरोपी और उसके परिवार की तलाश में जुट गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

Pilibhit rape Case
  • 6/7

कार्यवाही करते हुए पुलिस लड़के के घर से गाड़ी उठा लाई है. ये गाड़ी इन्हीं लड़कियों के पैसे की है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश द‍िन-रात कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Pilibhit rape Case
  • 7/7

पीलीभीत एसपी किरीट राठौर ने बताया क‍ि एक लकड़ी के साथ धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कार्यवाही की जा रही है. एफआईआर दोनों मामलों की है. पुलिस रात-दिन दबिश दे रही है. वहीं ये भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं कोई गैंग तो नहीं है जो ये काम बड़े स्तर पर कर रहा हो. पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement