scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

कोरोना ने काम छीना, जिस्मफरोशी में उतरीं मां-बेटी, पहुंच गईं जेल

mother and daughter prostitution
  • 1/5

पंजाब के मुक्तसर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर मां-बेटी अपने घर में दो युवकों के साथ मौजूद थीं, तभी वहां पुलिस की रेड पड़ गई. पुलिस को अचानक देख मां-बेटी के पसीने छूट गए. घर में मौजूद युवकों ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

mother and daughter prostitution
  • 2/5

पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट की नानक नगरी में पुलिस ने घनी बस्ती में मौजूद एक घर पर छापा मारा. यहां से पुलिस ने मां-बेटी के साथ दो युवकों को जिस्मफरोशी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि गोपनीय सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई. पुलिस हिरासत में आए आरोपी युवकों से भी पूछताछ कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

mother and daughter prostitution
  • 3/5

पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से नानक नगरी से सूचना मिल रही थी, कि मां-बेटी द्वारा जिस्मफरोशी की जा रही है. घनी बस्ती में चल रहे इस धंधे से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने यहां छापा मार कार्रवाई की योजना बनाई थी. छापे के दौरान महिला के घर से दो युवक भी दबोचे गए, जो कथित तौर पर जिस्मफरोशी करने के लिए यहां आए थे. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
mother and daughter prostitution
  • 4/5

हालांकि बताया ये जा रहा है कि मां-बेटी कोरोना काल में काम-धंधा बंद होने के बाद इस दलदल में उतरीं. काम न होने की वजह से परिवार की आर्थिक हालत खराब हो चुकी थी, जिसकी वजह से दोनों ने इस रास्ते को चुना. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

mother and daughter prostitution
  • 5/5

वहीं पुलिस का कहना है कि हिरासत में आई मां-बेटी से भी पूछताछ की जा रही है. दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई होगी. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement