पैसे के लेनदेन में पुलिस ने ट्रक की पूजा कराकर घर लौट रहे ट्रक मालिक को पीट दिया. पुलिस द्वारा ट्रक मालिक की पिटाई देख ट्रक पर सवार लोगों ने पुलिस की बीच सड़क पर ही धुनाई कर दी और पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया. यह वाकया बिहार के पटना जिले का है. (मनेेेर से मनोज कुमार सिंंह की रिपोर्ट)
यह घटना पटना के बिहटा थाना क्षेत्र की है जहां रजरप्पा मंदिर से ट्रक की पूजा करा कर अपने घर लौट रहे ट्रक मालिक को बिहटा थाना के पुलिसकर्मियों ने महज इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने 500 रुपये नहीं दिए.
ट्रक मालिक व ड्राइवर का ये आरोप है कि वो अपनी ट्रक की पूजा रजरप्पा मंदिर से कराकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बिहटा चौक पर बिहटा पुलिस के द्वारा उनसे पैसे की डिमांड की गई. उन्होंने ये भी कहा कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी पुलिस पर इस तरह की हरकत का आरोप लगता रहा है.
ट्रक मालिक दिलीप कुमार के मुताबिक, बिहटा चौक पर कुछ पुलिसकर्मी द्वारा 500 रुपये की मांग गई थी जो नहीं देने पर पहले ड्राइवर को पीटा गया. उसके बाद हमें और बीच-बचाव करने आई महिला को भी पीटा गया जिसमें हम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इधर, पुलिस की हिमाकत देखकर ट्रक में मौजूद ड्राइवर के परिजनों ने अपना आपा खो दिया और पुलिस से उलझ पड़े. महिलाओं में गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने वर्दीधारी को बीच रोड पर ही थप्पड़ मार दिया. देखते ही देखते लोगों ने पुलिस की बीच सड़क पर ही पिटाई कर दी और उसका वीडियो वायरल कर दिया. इस घटना के संबंध में फिलहाल कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.